पर्वाें के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
बिलासपुर : जिले में नवरात्रि, दशहरा (रावण दहन) एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी किये है।
जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन की ड्यूटी नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली के साथ थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, रावण दहन स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान एवं विसर्जन स्थल पचरी घाट जूना बिलासपुर, अतिरिक्त तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी की ड्यूटी थाना क्षेत्र सिविल लाईन एवं रावण दहन स्थल पुलिस ग्राउण्ड, सकरी तहसीलदार श्री प्रकाश चंद साहू की ड्यूटी थाना क्षेत्र तोरवा एवं रावण दहन स्थल रेलवे फुटबाल ग्राउण्ड.
अतिरिक्त तहसीलदार श्री आकाश गुप्ता की ड्यूटी थाना क्षेत्र सरकण्डा एवं रावण दहन स्थल नूतन चौक, सरकण्डा एवं विसर्जन स्थल सरकण्डा पुल के पास तथा छठघाट, नायब तहसीलदार श्री हितेश कुमार साहू की थाना क्षेत्र तारबाहर एवं नायब तहसीलदार की ड्यूटी श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी की ड्यूटी थाना क्षेत्र कोनी में लगाई गई है।