VIDEO : कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना परोसने पर अधिकारी सस्पेंड….
(शशि कोन्हेर) : यूपी के सहारनपुर में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को कथित तौर पर टॉयलेट में रखा खाना परोसा गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की इस घटना का एक कथित वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सब-जूनियर लड़कियों के कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एथलीटों को शौचालय में रखे चावल और पूरी परोसे गए.
वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा कि झूठे प्रचार पर करोड़ों ख़र्च करने वाली बीजेपी सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं है।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी (स्पोर्ट्स) नवनीत सहगल ने बताया कि इस लापरवाही के लिए सहारनपुर खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं ज़िला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि अपर ज़िला दंडाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा इस पूरे मामले की जांच करेंगे और अगले तीन दिनों में रिपोर्ट जमा करेंगे.
सिंह ने कहा, ”चावल और पूरी टॉयलेट में रखे जाते थे. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें खिलाड़ी टॉयलेट में रखा खाना लेते नज़र आ रहे हैं.”
सहारनपुर में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर के बीच किया गया था और इसमें राज्य के 16 संभागों से कुल 300 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे.