उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल से पूछा ऐसा कौन सा सवाल..?
(शशि कोन्हेर) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल दागा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जब धारा 370 को खत्म किया गया था तब अरविंद केजरीवाल कहां थे? अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि कि उन्होंने उस समय सरकार का समर्थन किया था और आज वे अन्य दलों से समर्थन मांग रहे हैं.
अखिलेश यादव से की थी केजरीवाल ने मुलाकात
‘आप’ संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ देशभर में विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने 7 जून को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से 8 जून को मुलाकात की थी. इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आतिशी मार्लेना समेत कई लोग शामिल थे. अखिलेश यादव के साथ करीब घंटे भर की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया कि इस अध्यादेश के मामले में सपा आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी.