देश

कम नंबर आने पर छात्रा ने रची खुद की किडनैपिंग की कहानी, पिता से ही मांग डाली एक करोड़ की फिरौती

(शशि कोन्हेर) : कोलकाता में एक छात्रा ने कम स्कोर आने पर माता-पिता की डांट से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। वह अपनी छह साल की बहन के साथ घर से भाग निकली। सिर्फ इतना ही नहीं, उसने अपने पिता से ही एक करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग कर डाली। अपने पिता को मैसेज करते हुए उसने लिखा कि उसकी दोनों बेटियों का अपहरण हो चुका है। अगर उनकी सलामती चाहते हो तो एक करोड़ रुपए भेज दो।

रिजल्ट आने के बाद
पश्चिम बंगाल के हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं के परिणाम घोषित किए। इस परीक्षा में दक्षिणी कोलकाता के बांसद्रोनी इलाके की रहने वाली लड़की भी शामिल हुई थी। रिजल्ट आने के बाद वह अपनी छह साल बहन के साथ साइबर कैफे के लिए निकली।

उसने घर में बोला था कि वह अपना रिजल्ट देखने जा रही है। पुलिस ने बताया कि जब वह काफी देर के बाद भी घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने फोन करना शुरू किया, लेकिन उसका फोन नॉट रीचेबल था। इसके बाद घरवालों ने पुलिस में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसकी तलाश शुरू हुई।

सीसीटीवी फुटेज की हुई छानबीन
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज तलाशे और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। बाद में लड़की की स्कूटी एक नजदीकी मेट्रो स्टेशन के करीब से बरामद की गई। इसी बीच लड़की के माता-पिता को एक एसएमएस मिला।

इसमें उनकी बेटियों के अपहरण की बात लिखी गई थी। दोनों को छोड़ने के बदले एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी। उनसे पैसे लेकर नेपालगंज इलाके में आने के लिए कहा गया था। जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि नाबालिग छात्रा ने अपनी बहन के साथ कृष्णानगर से लोकल ट्रेन में सवार होकर सियालदाह रेलवे स्टेशन तक गई थी।

शेयर की गई फोटो
इसके बाद जीआरपी और कृष्णानगर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के साथ समन्वय करते हुए कोलकाता पुलिस ने पहचान के लिए दोनों बहनों की फोटो शेयर की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके कुछ ही देर के बाद कृष्णानगर जिला पुलिस ने दोनों बहनों को नाडिया जिले में डिवाइन नर्सिंग होम के सामने देखा। इसके बाद इन दोनों को वहां से बचाकर पुलिस थाने ले जाया गया।

कोलकाता पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि नाबालिग छात्रा को हाईस्कूल में महज 31 फीसदी अंक मिले थे। इस बात से लड़की काफी ज्यादा परेशान हो गई क्योंकि उसने अपने पैरेंट्स से परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का वादा किया था। इसके बाद ही वह अपनी बहन के साथ घर से भाग निकली और पैरेंट्स से अपहरण की झूठी कहानी रच डाली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button