छत्तीसगढ़

गर्मी में धान की फसल को बांधों से पानी देने पर, कौन सी बड़ी बात कही मुख्यमंत्री ने.. गौठान को लेकर दिए क्या निर्देश

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – मुख्यमंत्री कृषि विभाग की समीक्षा कर रहे है, गौठान निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, बड़े आश्रित गांवों में भी गौठान का निर्माण होना चाहिए।

गौठान समितियों को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश, बहुत से किसानों ने लोन लिया हैं, लेकिन वर्मी कंपोस्ट नहीं मिला, ऐसे किसानों के पास कंपोस्ट पहुंचना सुनिश्चित कीजिए.

धान के अलावा दूसरी फसलों में भी वर्मी कंपोस्ट के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है, गर्मी में धान की फसल के लिए बांधों से पानी नहीं देना चाहिए, ताकि जुलाई के समय के लिए पानी बांधों में रहे, गर्मी में दलहन तिलहन को प्रोत्साहित कीजिए।

राज्य में किसानों को धीरे धीरे वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराते रहें, प्रेरित करें तो रासायनिक खाद से निर्भरता खत्म होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button