केंद्र द्वारा कर्मचारियों का डीए बढ़ाने पर भाजपा प्रवक्ता ठोकने ने कहा…अब केंद्र जैसी संवेदनशीलता दिखाये छत्तीसगढ़ सरकार
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फीसदी वृद्धि कर अब 38 प्रतिशत कर दिया हैं तथा गरीबों को दिए जा रहे अतिरिक्त राशन की मियाद में 3 माह की बढ़ोत्तरी का स्वागत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बिना किसी हील-हुज्जत के फौरन राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर संवेदनशीलता का परिचय देगी या कर्मचारियों अधिकारियों को फिर से काम ठप कर के हड़ताल पर जाने बाध्य करेगी?
उन्होंने कहा कि लंबी हड़ताल के बाद कांग्रेस सरकार ने घुटने टेककर कर्मचारियों के हक की मांग मानी थी। लेकिन इससे पहले वह कर्मचारियों को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आई।
भाजपा ने राज्य के कर्मचारियों के जायज आंदोलन का समर्थन किया था और अब भी केंद्र के समान बढ़े हुए महंगाई भत्ते का जल्द से जल्द ऐलान तथा राशि के भुगतान की मांग कर रही है। यदि राज्य सरकार यह बढ़ी हुई राशि देने से इंकार करेगी तो भाजपा राज्य के कर्मचारियों के हित में संघर्ष करेगी।