छत्तीसगढ़

खालिस्तान समर्थक आतंकी अमृतपाल के समर्थन में रायपुर में रैली निकालने के आरोप में
4 गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह के समर्थन में सिख समाज के कुछ लोगों के द्वारा 22 मार्च को रैली निकाली गई। इन लोगों के द्वारा एकाएक बिना किसी प्रशासनिक और पुलिस की अनुमति के यह रैली अमृतपाल सिंह के समर्थन में निकाली गई। प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। आज प्रदेश विधानसभा में भी इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा होती रही।

रायपुर पुलिस के द्वारा अमृतपाल सिंह के समर्थन में बिना अनुमति के रैली निकालने को काफी गंभीरता से लिया गया है। और रैली के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और इस संबंध में रैली में सम्मिलित कुछ व्यक्तियों द्वारा दिए गए वीडियो बाइट का अवलोकन करने पर उक्त तथ्य सही पाया गया। फोटो और वीडियो फुटेज से दिलेर सिंह रंधावा,मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिंटू,हरविंदर सिंह संधू उर्फ हरविंदर सिंह खालसा और हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ चिंटू तथा अन्य लोगों के द्वारा अमृतपाल सिंह के समर्थन में बिना अनुमति के रैली निकालने की बात प्रमाणित हुई।

इन आरोपियों के उक्त कृत्य से लोक शांति भंग होने की आशंका के मद्देनजर सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए श्याम नगर तेलीबांधा निवासी 40 वर्षीय दिलेर सिंह रंधावा पिता अवतार सिंह, हीरापुर कबीर नगर गुरुद्वारा के पास रहने वाले 40 वर्षीय मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिंटू तथा आमानाका रायपुर टाटीबंध में रहने वाले 44 वर्षीय हरविंदर सिंह सिंधु उर्फ हरविंदर सिंह खालसा और टाटीबंध आमानाका में रहने वाले 40 वर्षीय हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ़ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button