महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे और अनिल परब के करीबियों पर… आदित्य ने कहा..महाराष्ट्र नहीं झुकेगा…!।
(शशि कोन्हेर) : शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे पर संकट के काले बादल छाए हुए हैं, वहीं उनकी पार्टी के बड़े नेताओं और उनके सहयोगियों के कार्यालय और आवास पर आयकर विभाग ने मंगलवार को छापा मारा। आईटी विभाग ने राज्य के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के सीए के दफ्तर पर छापा मारा है। बता दें कि यह छापेमारी मुंबई के बांद्रा एमआइजी इलाके की एक एलीट बिल्डिंग में की गई। इसके अलावा, आयकर विभाग ने आज सुबह अनिल परब के करीबी संजय कदम और आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के आवासों पर भी छापेमारी की।
आइटी छापे पर राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान
राज्य में आइटी छापे पर राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ, यह बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ और अब यह महाराष्ट्र में भी हो रहा है। केंद्रीय एजेंसियां एक तरह से भाजपा की ही प्रचार मशीनरी बन गई हैं।’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र नहीं झुकेगा।’