बिलासपुर

EXCLUSIVE : निगम का टैक्स वसूल करने वाली कंपनी पर, आयुक्त ने बिठाई जाँच….



(आशीष मौर्य के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – एमआईसी सदस्य सीताराम जायसवाल की शिकायत पर निगम आयुक्त मे टैक्स वसूलने वाली कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक के खिलाफ जांच बैठा दी है. अपर कमिश्नर राकेश जायसवाल के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम इस की जांच करेगी.

नगर निगम का टैक्स वसूलने वाली स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी के खिलाफ आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने जांच बैठा दी है. दरअसल निगम के एमआईसी मेंबर सीताराम जायसवाल ने स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लिखित में शिकायत दिए जाने के बाद निगमायुक्त ने इसे गंभीरता से लिया और जांच के लिए अपर कमिश्नर राकेश जयसवाल के नेतृत्व में 5 सदस्य किम का गठन कर दिया, टीमें उपायुक्त राजेंद्र पात्रे, लेखा अधिकारी नरेश देवांगन, सहायक अभियंता सोमशेखर और उप अभियंता विकास पात्रे शामिल है. जो पूर्व में की गई राजस्व वसूली के दस्तावेज, ऑडिट प्रतिवेदन सहित टैक्स वसूली की डाटा का परीक्षण करेंगे. शुक्रवार को निगमायुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने आदेश जारी कर जल्द जांच शुरू करने अधिकारियों को निर्देश दिए.

30 जून को स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी का 5 साल का एग्रीमेंट निगम से खत्म हो जाएगा, अधिकारियों का कहना है कि निजी कंपनी ने कभी भी लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं किया, उन्होंने यह भी बताया कि निगम के कर्मचारी पंचायतों में शत प्रतिशत टैक्स वसूली का काम कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button