कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के मांग पर विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में निर्माण कार्यों के लिए लगभग 279 लाख रूपए राशि को मिली स्वीकृति, हाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में की थी घोषणा
रायपुर – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में विभिन्न मांग और निर्माण कार्य हेतु 279.06 लाख रूपए को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीतापुर के अंतर्गत नगरीय निकायों में निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति की घोषणा की थी। शहरी विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर बताया कि 28 निर्माण कार्यों के लिए अधोसंरचना मद से उक्त राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। उपरोक्त राशि से सीतापुर निकाय के अंतर्गत आने वाले वार्डों में सुचारू व निर्बाध आवागमन हेतु सीसी रोड, जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नाली एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य करवाए जाएँगे।
इस स्वीकृति के मिलने के बाद शीघ्र ही यह निर्माण कार्य आरंभ कर दिए जाएँगे। सीतापुर क्षेत्र में इस निर्माण को स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “सीतापुर क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का हार्दिक आभार। उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी है। पूरे छत्तीसगढ़ में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं, यह प्रदेश की बेहतर होती स्थिति का प्रतीक है।”
साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उपरोक्त निर्माण कार्यों के लिए राशि जारी करने पर शहरी विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया के प्रति भी आभार व्यक्त किया।