छत्तीसगढ़
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
भारत ने आज एक महान नेता और अर्थशास्त्री को खो दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि – देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा. एक महान राष्ट्रकर्मी आज जीवन के अंतिम सफर पर हम सबसे विदा हो गए हैं. उनके व्यक्तित्व, योगदान और देशसेवा के लिए शब्द कम हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ॐ शांति: