छत्तीसगढ़

केंद्र के समान देय तिथि  से महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा प्रथम दिवस धरना प्रदर्शन किया गया

(तुषार अग्रवाल) : लोरमी- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर फेडरेशन की तहसील इकाई लोरमी द्वारा राज्य शासन के कर्मचारी अधिकारियों को केंद्र के समान देय तिथि  से महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता की मांग हेतु पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर तहसील मुख्यालय लोरमी में प्रथम दिवस आज दिनांक 25.07.2022 सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन के कारण विकासखंड और मी के सभी शैक्षणिक संस्थाओं सहित तहसील मुख्यालय के सभी शासकीय कार्यालय बंद रहे।


उक्त धरना प्रदर्शन में तहसील संयोजक राघवेंद्र सोनी ,अरुण जयसवाल ,डी.एल. भास्कर, अकत सिंह ध्रुव, कामत प्रसाद साहू ,अश्वनी कुमार बंजारा, मोतीराम यादव ,अभिजीत तिवारी, बालमुकुंद वैष्णव, शरद उपाध्याय, हेमंत उपाध्याय, राजेश चतुर्वेदी ,श्रवण चतुर्वेदी, कौशल श्रीवास्तव, फूल सिंह ध्रुव, रमन शर्मा, मनोज ध्रुव, चंद्र रेखा साहू, अनीता ध्रुव, बिल्लू राम यादव, धनंजय राजपूत,  नीलू कश्यप ,प्रेमलता मरकाम ,ज्योति मिश्रा,गायत्री राजपूत,उर्मिला निलमलकर, अमृत बघेल,राजा मिरी, एवम विभिन्न संगठनों के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button