जशपुर

एसपी के निर्देश पर चलाया गया वृहद वाहन चेकिंग अभियान, वैध दस्तावेज नही होने पर पुलिस ने जब्त किए 9 लाख रु. नगद….


पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के निर्देशन में जशपुर जिले में 8 नवंबर 2024 को जिले भर में वृहद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न थानों और चौकियों ने संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जांच की। तपकरा थाना पुलिस ने ओडिशा से जशपुर की ओर आ रही हुंडई वर्ना कार (क्रमांक – OD14R1138) को रोका और वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की।

कार चालक ने अपना नाम अमित तिग्गा और उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अरशद आलम बताया। पुलिस ने कार की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें एक मेरून रंग के बैग में 20-20 रुपये के 30 बंडल और एक काई रंग के बैग में 10-10 रुपये के 30 बंडल मिले। कुल 9 लाख रुपये नकद वाहन में पाए गए। जब पुलिस ने इस रकम के बारे में पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला, और दोनों व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। शक के आधार पर पुलिस ने धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत इस रकम को जब्त कर लिया और विधिसंगत कार्रवाई शुरू कर दी।

इस कार्रवाई में तपकरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सउनि अनिल कामरे, आरक्षक शिवशंकर राम, अविनाश लकड़ा, और राजेन्द्र साय पैकरा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जिले के अन्य थाना और चौकी क्षेत्रों में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नाबालिग चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। नाबालिग चालकों के परिजनों को बुलाकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

सिटी कोतवाली जशपुर, थाना फरसाबहार, तपकरा और कांसाबेल ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई प्रकरणों में समन शुल्क वसूल कर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जप्त 9 लाख रुपये की जांच की जा रही है कि कहीं यह रकम हवाला कारोबार से संबंधित तो नहीं। जशपुर पुलिस नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जिले में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

Related Articles

Back to top button