नव वर्ष के अवसर पर जिलाधीश मीडिया से हुए मुखातिब, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता की अपील
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा ने आज नव वर्ष के प्रथम दिन जिला कार्यालय के सभागार में मीडिया से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्राकर जी व नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का नया वेरियंट देश में बहुत तेजी से फैल रहा है हमारी उससे निपटने की पूरी तैयारी है 4 ऑक्सीजन प्लांट के साथ 1 हजार बेड ऑक्सीजन युक्त , 100 वेंटिलेटर पूरी तरह प्रशिक्षित स्टाफ भी है जो कि 24 घंटे अलर्ट है जिले की सीमा जो कि महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से लगती है वहाँ कोरोना जांच शुरू की जा चुकी है लेकिन इन सबके बावजूद स्वयं की सुरक्षा और वैक्सीन लगाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिये जिलाधीश ने आम नागरिकों से अपील की है कि बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित करें। उन्होंने यह भी बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो रहा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।