बिलासपुर
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पुलिस मैदान में लगेगा विशाल मेला, मुख्यमंत्री होंगे शामिल….
(शशि कोन्हेर के साथ सतीश साहू) : बिलासपुर – 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में विश्व आदिवासी महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे।
एडीएम के द्वारा जानकारी दी गई है कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रदेश के दिग्गज मंत्री भी शामिल होंगे बुधवार सुबह 11:00 बजे पुलिस ग्राउंड में जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम एसडीएम सहित अन्य के द्वारा पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया गया और लगभग 10 से 15000 लोगों की आने की संभावना के अनुरूप यहां व्यवस्था को बनाने हेतु निरीक्षण किया गया।