एक तरफ पूरे देश में बिजली के लिए मची त्राहि-त्राहि…वहीं बिलासपुर में…यहां दिन में भी जलती है स्ट्रीट लाइट..!
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – हर कोई इस बात से वाकिफ है कि इन दिनों पूरे देश में बिजली आपूर्ति को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है। भीषण गर्मी के चलते बिजली की डिमांड में आसमानी बढ़ोतरी और उसकी तुलना में कम सप्लाई के चलते हालात काफी खतरनाक हो गए हैं। मेट्रो ट्रेन और अस्पताल तक बिजली सप्लाई के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में सभी लोगों से यह उम्मीद की जानी चाहिए कि वे बिजली की बचत करें। लेकिन इसके ठीक उलट बिलासपुर शहर के वेयरहाउस महामाया विहार में कई दिनों से दिन के वक्त भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। महामाया विहार के बाहर स्मार्ट सिटी रोड में जाने पर वहां भी स्ट्रीट लाइट जिनको भी जलकर आसमान से आग बरसा रहे सूर्य देव को रोशनी दिखाने का साहस कर रही है। जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। वही यह भी देखना चाहिए कि पूरे शहर में बिजली की अबाध आपूर्ति हो और महामाया विहार की तरह दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलाकर बिजली को फालतू में जाया ना करें। (फ़ोटो साभार – राजू निर्मलकर)