उधर चीन में कोरोना की नई लहर से मचा है हाहाकार… तो इधर छत्तीसगढ़ में ढाई साल बाद नहीं बचा एक भी मरीज… कोरोना मुक्त घोषित हुआ प्रदेश
बिलासपुर – ऐसे समय में जब चीन में कोरोनावायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना मरीजों के कारण अस्पतालों में जगह तक नहीं बची है वही इसमें श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। ऐसे विकट समय में छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बीते ढाई साल में पहली बार छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. अब प्रदेश में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं बचा है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज एक भी कोरोना के सक्रिय मामले की पुष्टि नहीं हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.00 प्रतिशत हो गया है. मंगलवार को प्रदेशभर में 1,281 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. ना ही कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है.बता दें कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है. कोरोना की इस लड़ाई में शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अग्रिम पंक्ति के सभी कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी का सुखद परिणाम है कि छत्तीसगढ़ कोरोना से मुक्त हो चुका है. (साभार भड़ास तखतपुर)