बिलासपुर

शिवपुराण कथा के तीसरे दिन नारद मोह और महाशिवरात्रि की महिमा सुनकर श्रद्धालु हुए अभिभूत….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – मंगला के अभिषेक नगर फेस 1 के ओमकारेश्वर मंदिर परिषर में महाशिव पुराण कथा जारी है। सखी सहेली महिला मंडल के इस आयोजन में कथा के श्रवण करने आस पास से भारी संख्या में महिला पुरूष उमड रहे है। गुरुवार को कथा के तीसरे दिन कथावाचक जितेंद्र तिवारी जी महाराज ने महाशिवरात्रि की महिमा के बारे में बताया।

उन्होंने ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार, ब्रह्मा जी, भगवान विष्णु और माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा कि आप किस व्रत से संतुष्ट होकर उत्तम सुख प्रदान करते हैं। जिस व्रत के करने से भक्तों को भोग और मोक्ष की प्राप्ति हो सके, उसके बारे में बताएं। भगवान शिव की पूजा, रुद्र मंत्रों का जाप, शिव मंदिर में उपवास और काशी में देह त्याग। ये मोक्ष के चार सनातन मार्ग हैं। इन चारों में भी शिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है, अत: इसे अवश्य करना चाहिए। कथावाचक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि मनुष्य को एक-दूसरे के प्रति प्रेम व सम्मान के भाव को रखने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने कहा कि माता-पिता का सम्मान व गुरूओं के आदर से ही हम जीवन में बेहतर मनुष्य साबित हो सकते हैं। कथा के तीसरे दिन अतिथि के रूप में अभिषेक कन्ट्रक्शन के डायरेक्टर जितेंद्र साहू सपरिवार के ओमकारेश्वर मंदिर परिषर में पहुँचकर कथा सुना। वही कथा के बाद यजमान और अतिथियों के द्वारा आरती की गई और भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button