ट्विटर पर अब कर सकेंगे ट्वीट को एडिट…..
(शशि कोन्हेर) ट्विटर ने एक बड़ी घोषणा की है. अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ट्वीट करने के बाद उसे एडिट कर सकेंगे. इसके लिए आज से ट्विटर ने एडिट बटन शुरू कर दिया है. हालांकि, शुरुआत में सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट को सुविधा मिलेगी. ट्वीट को एडिट करने की मांग यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे. खुद टेस्ला के CEO ने ट्वीट करके एडिट बटन शुरू करने की मांग की थी.
30 मिनट तक एडिट हो सकेगा ट्वीट
ट्वीट करने के बाद यूजर्स उसे अगले आधे घंटे में एडिट कर सकेंगे. ट्विटर ने फिलहाल इसकी टेस्टिंग शुरू की है. ट्विटर ने ट्वीट करके कहा है कि अगर आपको अपने अकाउंट पर एडिट का बटन दिख रहा है तो ये टेस्टिंग के लिए हो रहा है. खबर ये भी है कि इसकी सुविधा शुरू में सिर्फ उन लोगों को मिलेगी जिनका अकाउंट वेरिफाइड है.
ट्वीट की मूल हिस्ट्री से छेड़छाड़ नहीं होगी
अगर आपने ट्वीट कर दिया है और आप इसे बदलना चाहते हैं, तो बदलने का विकल्प तो मिलेगा. लेकिन आपको इसकी पूरी हिस्ट्री भी दिखाई देगी. यानी पहले ट्वीट से लेकर बदले गए ट्वीट तक. भारत में ये सुविधा कब से मिलेगी यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट वालों को इसकी सुविधा मिलनी तय है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति आपका ट्वीट देख रहा है, तो वह समझ जाएगा कि ट्वीट एडिट किया गया है.