पड़ोसी देश के किस मंत्री पर फेंका गया जूता..?
(शशि कोन्हेर) : वैसे तो समूचे पाकिस्तान में आर्थिक और राजनीतिक हालात काफी खराब चल रहे हैं। वहां जरूरी जिंसों की कीमतों में जिस तरह तेजी से इजाफा होता जा रहा है उतनी ही तेजी से वहां की राजनीति में गिरावट देखी जा रही है। वहां एक दूसरे के खिलाफ देख लेने की बात और राजनीति के बिगड़े बोल प्रजातंत्र के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं। ऐसी एक शर्मनाक घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घटित हुई जब पंजाब प्रांत की विधानसभा परिसर के बाहर देश के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह की गाड़ी पर मंगलवार को “जूता अटैक” हुआ, जब वो अपनी गाड़ी में बैठकर विधानसभा से बाहर निकल रहे थे। यह वाकया मंगलवार का है। जूता उनकी गाड़ी से टकराकर वहां मौजूद पत्रकारों पर गिरा। इस हमले के बाद सनाउल्लाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, सनाउल्लाह को अपने आधिकारिक वाहन की आगे वाली यात्री सीट पर बैठे हुए देखा जा सकता है, तभी एक जूता आकर उनकी कार की विंडस्क्रीन से टकराया।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब विधानसभा में पीटीआई सदस्य (एमपीए) राशिद हफीज के ड्राइवर ने कथित तौर पर यह जूता फेंका था।
यह घटना पंजाब विधानसभा के सत्र समापन के बाद घटी। विधानसभा में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के विधायकों ने मुख्यमंत्री परवेज इलाही के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग पर खूब हंगामा किया। उस वक्त गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और उनकी पार्टी PML-N के नेता अता तरार भी विधानसभा की विजिटर गैलरी में मौजूद थे।
विपक्षी विधायकों ने मुख्यमंत्री इलाही के खिलाफ सदन में खूब नारेबाजी की और राज्य के गवर्नर बलिघुर रहमान के आदेश के मुताबिक विश्वास मत परीक्षण कराने की मांग की। बता दें कि पंजाब विधानसभा के विघटन को लेकर वहां सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार चल रहा है। पाकिस्तान में यानी केंद्र में शहवाज शरीफ के पीएमएल-एन की सरकार है, जबकि पंजाब राज्य में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार है।