गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

जिले में मुख्यमार्ग पर एक बार फिर एक कोयले से भरी ट्रेलर अनियत्रित होकर पलटी..

(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में पेण्ड्रा रतनपुर मुख्यमार्ग पर एक बार फिर एक कोयले से भरी ट्रेलर अनियत्रित होकर पलट गई और उसकी चपेट में एक बाईक में सवार दो मजदूर आ गए जिन्हें राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद कोयले के नीचे से बाहर निकाला जिन्हें 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। दरअसल पूरा मामला जिले के पेण्ड्रा रतनपुर मुख्यमार्ग पर स्थित बंजारी घाट का है जहां पर हादसे थमने का नाम ही नही ले रहा है । वहीं खास बात यह थी की घाट के पेण्ड्रा की ओर से रतनपुर जाने के दौरान अंतिम घाट में ही ज्यादातर हादसे होते है।

जहां पर फिर एक हादसे में कोयले से भरा ट्रेलर जो पेण्ड्रा की ओर से रतनपुर की ओर जा रहा था और घाट में अनियत्रित होकर पलट गया। जैसे ही ट्रेलर पलटा ट्रेलर के पास से गुजर रहे दो बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए ट्रेलर में लोड कोयला बाइक सवारो के ऊपर गिर गया जिससे दोनों बाइक सवार कोयले के नीचे दब गए गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने उन्हें दबते हुए देख लिया था और तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया।

कुछ ही देर में दोनों बाइक सवार युवकों को कोयले के ढेर से बाहर निकाल लिया गया यदि कुछ देर और होता तो शायद दम घुटने से दोनों की मृत्यु हो सकती थी।

दोनों घायलों को 112 की मदद से पेंड्रा के जिला अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक दोनों घायल रायपुर से उत्तर प्रदेश बाइक से जा रहे थे जो रायपुर में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button