देश

एक बार फिर बिहार में एनडीए की  सरकार ,मुख्यमंत्री नीतीश ही रहेंगे..

बिहार में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम का पटाक्षेप होने वाला है। अगले एक दो दिनों में बिहार में फिर से जेडीयू और बीजेपी यानी एनडीए की सरकार बनने वाली है। बिहार में नई सरकार का खाका तैयार हो गया है। इस सरकार के भी मुखिया भी नीतीश कुमार ही होंगे।  यानी कि मुख्यमंत्री का पद जेडीयू के पास ही रहेगा। वहीं, डिप्टी सीएम बीजेपी के होंगे। बीजेपी ने अभी यह तय नहीं किया है कि किसे डिप्टी सीएम बनाया जाना है।

बीजेपी सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बिहार के नेताओं की बैठक में यह संदेश दे दिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति की जानकारी दी गई। आलाकमान ने बिहार बीजेपी के नेताओं को दो टूक बता दिया कि वे प्रदेश में होने वाले बदलाव के लिए तैयार रहें। बीजेपी एक बार फिर 2020 की तरह ही जेडीयू के साथ सरकार बनाने जा रही है। आलाकमान ने राज्य इकाई के नेताओं की राय भी जानी।

सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी के किसी भी नेता ने आलाकमान के फैसले पर सवाल नहीं उठाया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित सभी नेताओं ने आलाकमान के फैसले पर अपनी सहमति जताई। वहीं, पार्टी आलाकमान के संदेश को पार्टीजनों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। वहीं पार्टी ने सभी विधायकों को बिहार से बाहर नहीं जाने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर सबों को चंद घंटे में ही पटना बुलाया जा सके। साथ ही बैठक कर विधायकों समेत प्रमुख नेताओं को पार्टी के निर्णय की जानकारी दी जा सके।

हालांकि, नड्डा और शाह की बैठक में उपमुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। पिछली बार उपमुख्यमंत्री रहे तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा इस बार बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी का नाम भी डिप्टी सीएम के तौर पर तेजी से उभर रहा है। वैसे उपमुख्यमंत्री कौन होंगे, ये बीजेपी आलाकमान को ही तय करना है।

दिल्ली गए बिहार के सभी नेता वापस पटना लौट गए हैं। शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी विधायक, सांसद एवं एमएलसी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी करेंगे। पार्टी की ओर से इस बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, मगर सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार बीजेपी के सभी विधायकों और नेताओं को जेडीयू के साथ सरकार के गठन का निर्देश दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button