Uncategorized
एक बार फिर उत्तर-पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता……
काबुल। अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके लगे हैं।
रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई पर था।
शनिवार को आया था काफी तेज भूकंप
बता दें कि शनिवार को आए भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति हुई है। शनिवार को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप के तेज झटके लगे थे। उसमें 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक तालिबान शासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।