(भूपेंद्र सिंह राठौर) : शनिवार की तड़के सुबह लगभग 5 बजे कानन जु का सुरक्षा प्रभारी रामावतार कैवर्त्य ने मोबाईल पर सूचना दी गयी कि कानन जू के बायसन बाड़ा में बायसन का बच्चा लेटा हुआ है और अस्वस्थ दिखाई दे रहा है । इसकी सूचना मिलते ही डॉ . अजीत कुमार पाण्डेय , पशु चिकित्साधिकारी , कानन जू को मोबाईल से सूचित करते हुए तत्काल ईलाज के लिए कानन जू पहुंचने हेतु कहा गया।
साथ ही इसकी सूचना मोबाईल से संचालक , अ.अ.बा.रि. कोनी एवं अधीक्षक ,कानन जू को दिया गया । डॉ . पाण्डेय सुबह लगभग 5.20 बजे कानन पहुंचकर अस्वस्थ बायसन का ईलाज प्रारंभ किये परन्तु काफी प्रयास के बावजूद सुबह लगभग 6.30 बजे उसकी मृत्यु हो गयी ।
सुबह लगभग 8.00 बजे डॉ . पाण्डेय द्वारा संचालक अ.अ.बा.रि. कोनी , अधीक्षक , कानन जू एवं प.अ. कानन जू की उपस्थिति में शव विच्छेदन किया जाकर शव का दाह संस्कार किया गया । डॉ . पाण्डेय द्वारा शव विच्छेदन से मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया न्यूमोनिया की संभावना बताई गयी है साथ ही प्रयोगशाला परीक्षण हेतु विसरा अंगों का सैम्पल एकत्र किया गया है ।