छत्तीसगढ़

फिर से एक बार अवैध कोयला खनन वाले ठिकानों को मशीन से पाटा गया

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) :कोल माफिया  अपने हरकतों से बाज नहीं आते और खनिज, राजस्व  पुलिस विभाग की पहरेदारी खत्म नहीं होती। अमेरा खुली खदान से लगे ग्राम चिलबिल, कटकोना, परसोडीकला, गणेशपुर कोरजा, पुहपुटरा बगदरी ,पुहपुटरा गुमगराकला नागमाडा छापर कछार, पुहपुटरा तथा घुनघुटटा नदी के तराई वाले भाग में अवैध कोयला खनन परिवहन किये जाने का सिलसिला कभी नहीं थमा। 

बडे पैमाने में कोयला तस्करी होती रही। कोयला के सौदागर पुलिस के आंख में धूल झोंक कर कोयला तस्करी कारनामे को अंजाम देते रहे। कोयलांचल में कई मर्तबा खनिज राजस्व पुलिस विभाग ने खोदे गये गढ्ढों को पाटा अवैध कोयला परिवहन करने वाले तमाम रास्तों को बंद किये जाने कारवाही की गई बाद इसके कोई सार्थक नतीजा सामने नहीं आया। अवैध कोयला ईंट भट्टो में खपाते रहें। कुछ ईंट भट्टो में पुलिस कारवाही भी हुई। वाहन जप्त किये गये। मगर कोयला खनन परिवहन किये जाने का मामला जस का तस बना रहा।


इसी कड़ी में माइनिंग अधिकारी विवेक साहू एवं लखनपुर थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बीते 18 अप्रैल दिन मगलवार को  ग्राम परसोड़ी कला में एक बार फिर अवैध  कोयला  खनन वाले ठिकानों को जेसीबी मशीन से पाटा गया। दरअसल विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम परसोडीकला के समीप  स्वत: गढ्ढे बनकर कोयला ऊपर आ रहे हैं दोनों विभागों ने संयुक्त रूप से   जाकर मौके का तस्दीक करते हुए देखा  कि कोयला जमीन के उपर आ गया है तथा कोयले का गड्ढा स्वत: बनने लगा है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवैध  खनन होने  की आंशका  होने  पर उन सभी 10-12 अवैध कोयला गड्ढों को  जेसीबी  मशीन से  मिटटी डलवा कर  पटवाया गया ताकि अवैध खनन ना हो सके।  इस कार्यवाही में लखनपुर पुलिस टीम शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button