छत्तीसगढ़
स्कूल वैन पलटने से एक बच्चे की मौत, 4 घायल….
बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोहपुर गांव के पास एक स्कूल वैन पलटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम निपानी के आत्मानंद स्कूल के 12 बच्चे वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 साल के कुणाल साहू की मौत हो गई, जबकि अन्य चार बच्चे घायल हो गए।