अदार पूनावाला के नाम सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
(शशि कोन्हेर) : देश की मशहूर वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के ठगी के शिकार होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कुछ अज्ञात लोगों ने कंपनी को एक करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। पुलिस ने ठगी की वारदात को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अदार पूनावाला के नाम पर की ठगी
बताया जा रहा है कि एक करोड़ की इस पूरी ठगी को अंजाम देने के लिए अज्ञात आरोपित कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला के नाम का इस्तेमाल किया है। इस पूरी घटना के बारे में उस वक्त जानकारी हुई जब कंपनी के एक निदेशक सतीश देशपांडे 1.1 करोड़ की भारी भरकम रकम हस्तांतरित की। आधिकारिक बयानों के मुताबिक ठगों ने अदार पूनावाला के नाम पर कंपनी के निदेशक सतीश देशपांडे को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा। जिसमें उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।
व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कही रुपए ट्रांसफर करने की बात
पूनावाला के नाम पर ठगों द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज पर विश्वास करते हुए कंपनी के फाइनेंस विभाग ने 1,01, 01,554 करोड़ रुपये अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसों को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हुए हैं।
ठगी की आशंका होने के बाद पुलिस में दर्ज कराया मामला
पैसे ट्रांसफर करने के कंपनी को एहसास हुआ कि अदार पूनावाला कभी भी ऐसे वित्तिय लेन देन के लिए फाइनेंस विभाग को मैसेज नहीं भेजते हैं। जिसके बाद आनन-फानन में पूरा मामला पुलिस में दर्ज कराया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420,34 और आईटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विवादित लेनदेन 7 और 8 सितंबर को किए गए थे। मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।