कोपरा जलाशय में हुआ एक दिवसीय, वाटर वर्ल्ड गणना कार्यक्रम..!
रायपुर – पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर एशियन वाटर बर्ड गणना कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के वनमंत्री मो.अकबर के निर्देशानुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी एवं सदस्य सचिव अरुण पांडेय के मार्गदर्शन में वन विभाग बिलासपुर के द्वारा कोपरा जलाशय में एक दिवसीय एशियन वाटर बर्ड सेंसस का आयोजन किया गया।
बिलासपुर के कोपरा जलाशय एशियन वाटर बर्ड कार्यक्रम में वाटर बर्ड की प्रजातियों की गणना कर, ऑनलाइन ई-बर्ड ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक पक्षियों की गणना एवं प्रजातियों के प्रकार को लिखा गया जिसमें रेड क्रिस्टेड पोचार्ड, किंगफिशर की 2 प्रजातियां, कॉरमोरेंट, लिटिल ग्रीब, फेरुजीनियास बदख, जैसी 115 वाटर बर्ड्स की प्रजातियां देखने को मिली।
शनिवार 12 फरवरी को आयोजित उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर वन विभाग से डीएफओ कुमार निशांत, अचानकमार अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व के डीएफओ विष्णु नायर मुख्य रूप से उपस्थित थे।