सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को एक और राहत….LG को झटका, NGT के फैसले पर रोक
(शशि कोन्हेर) : सुप्रीम कोर्ट ने एक और मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार को राहत दी है तो एलजी वीके सक्सेना को झटका लगा है। सबसे बड़ी अदालत ने एनजीटी के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को यमुना पुनर्जीवन परियोजना पर एक उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केजरीवाल सरकार ने एनजीटी के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
आम आमदी पार्टी (आप) की सरकार ने यह कहते हुए एनजीटी के आदेश पर तुरंत रोक की मांग की थी कि इससे दोनों अथॉरिटी के बीच और अधिक संघर्ष होगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने केजरीवाल सरकार की याचिका पर अंतरिम आदेश देते हुए एनजीटी के फैसले पर स्टे लगा दिया। कुछ ही देर हुई सुनवाई में कोर्ट ने साफ किया कि वह एनजीटी के 9 जनवरी के आदेश के उसी हिस्से पर स्टे लगा रही है जिसमें एलजी को यमुना पैनल का मुखिया नामित किया गया था।