नामांकन के दूसरे दिन एक नामांकन दाखिल, 12 लोगों ने लिए नामांकन फार्म….
बिलासपुर – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन के दूसरे दिन आज 1 उम्मीदवार ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अफसर श्री अवनीश शरण के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही 12 लोगों ने निक्षेप राशि जमा करके आज नाम निर्देशन पत्र लिया।
आज श्री सालिकराम जोगीवंश ने नामांकन दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अवकाश के दिनों को छोड़कर 19 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को एवं नामांकन वापसी की तिथि 22 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में श्री श्रीकांत कासेर, श्री तोखन राम साहू, श्री कमल प्रसाद जांगड़े, श्री रूपराम साहू, श्री सचिदानंद कौशिक, श्री अश्वनी कुमार रजक, श्री नंदकिशोर राज, श्री कृष्ण नन्दन सिंह, श्री अनिलेश मिश्रा, श्री याशुतोष कुमार लहरे, श्री वेदमणी सिंह एवं डॉ. विष्णु प्रसाद शामिल हैं। इस प्रकार अब तक बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।