रक्षामंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण निधि के छात्रवृति के लिए किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन…..
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – रायपुर, धमतरी, महासमुन्द, बलौदाबाजार एवं गरियाबन्द जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं को सूचित किया गया है कि रक्षामंत्री भूतपूर्व सैनिक कल्याण निधि से अपने बच्चों के छात्रवृति हेतु जो (क) कक्षा 01 ली से 09 वीं एवं 11 वीं, (ख) कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं, (ग) स्नातक कक्षाएं (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) उतीर्ण किये हैं, उनका आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर के कैप्टन (सेवानिवृत) अनुराग तिवारी ने बताया कि केंद्रीय सैनिक बोर्ड के वेबसाइट www.ksb.gov.in में क्रंमाक (क) के लिए 15 सिंतबर 2022 तक, क्रमांक (ख) के लिए 15 अक्टूबर 2022 तक तथा क्रमांक (ग) के लिए 15 नवम्बर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।
आनलाइन आवेदन प्रस्तुत (सबमिट) करने के पश्चात तुरंत रायपुर जिला सैनिक बोर्ड, रायपुर में अपलोड किये गये दस्तावेजों का सत्यापन करवायें एवं सभी दस्तवेजों को मूल प्रति के माध्यम से अपलोड करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) से कार्यालयीन समय में स्वयं आकर अथवा दूरभाष क्रमांक +91-0771-2237449 अथवा मोंबाइल +91-7646853020 पर सम्पर्क किया जा सकता है।