छत्तीसगढ़बिलासपुर

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 16 अगस्त से

(शशि कोन्हेर :  बिलासपुर : जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक आदि के प्राचार्योें, संस्था प्रमुखों, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है।

उन्हें सूचित किया गया है कि वे शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है।


विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम तिथियां निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से 10 अक्टूबर तक एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त से 20 अक्टूबर तक है।


निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button