छत्तीसगढ़
काले कौवे के साथ सफेद चूहे को देख हैरान हुए देखने वाले
(शशि कोन्हेर) : पुणे। आपने हमेशा काले रंग के ही कौए देखे होंगे, जब भी कौवे का नाम लिया जाता है तो दिमाग में काले कौवे की ही तस्वीर दिखाई देती है।
कौआ का अर्थ काला रंग भी होता है। हम कल्पना ही नहीं करते कि कौआ काले रंग के अलावा किसी और रंग का हो सकता है। हालांकि, पुणे में काले कौए के साथ एक सफेद कौआ भी देखा गया है।
आपको विश्वास नहीं होगा लकिन ऐसा कौआ देखा गया है। पुणे में कोंढवा के लुल्ला नगर इलाके में एक सफेद कौआ देखा गया है। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।