बिलासपुर

सीपीसीबीएल स्टील एंड पावर प्लांट लिमिटेड के जनसुनवाई का खुलकर विरोध….

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – ग्राम पंचायत नेवरा में प्रस्तावित सीपीसीबीएल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड का विरोध शुरू हो गया है। प्रभावित गांव के लोगों ने भविष्य में आने वाली तमाम समस्याओं को देखते हुए प्लान्ट को किसी भी सूरत में स्थापित नहीं होने देने का मन बनाया है।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम नेवरा में सीपीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयरन प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 28 अक्टूबर को जनसुनवाई आयोजित की है। इसमें सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि यहां बिना ग्रामसभा प्रस्ताव के ही प्रशासन द्वारा मुख्य प्रभावित ग्राम पंचायत को छोड़कर तीन किलोमीटर दूर दूसरे पंचायत में जनसुनवाई करा रहा है। जिससे नेवरा सहित अन्य प्रभावित ग्राम के ग्रामीणों में भारी रोष है। नेवरा की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्लान्ट को लेकर होने वाली जनसुनवाई में भरपूर विरोध किया जाएगा। प्रस्तावित प्लान्ट से करीब 3 किलोमीटर के दायरे में गांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र और गनियारी अस्पताल भी है। यहां दूर दराज से लोग इलाज कराने आते है। प्लान्ट से चन्द मीटर दूर नेवरा और गनियारी में हायर सेकेन्डरी स्कूल है। शासन से संचालित आदिवासी छात्रावास भी है। लेकिन संचालकों ने इसे भी ईआईए रिपोर्ट में छिपाया है।

प्लान्ट स्थापित होने से करीब 21 ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी। लेकिन विवादों से बचने के लिए अधिकारियों से मिली भगत कर प्लान्ट संचालक ने सिर्फ 11 ग्राम पंचायतों को ही शामिल किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रशासन के अधिकारियों से जब यह पूछा गया कि क्या इस जनसुनवाई के लिए ग्रामसभा से सहमति ली गई है,तो वे भी गोलमोल जवाब देते नजर आए। इस प्लांट के लिए आयोजित जनसुनवाई के विरोध में नेवरा, बेलटुकरी सहित अन्य ग्राम पंचायत के ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button