जशपुर

ऑपरेशन मुस्कान : दो नाबालिक बच्चियों को कर्नाटक से किया रेस्क्यू, 1 मानव तस्कर गिरफ्तार….

जशपुर – पुलिस ने मानव तस्करी का एक बड़ा मामला उजागर किया है। पुलिस ने कर्नाटक से दो नाबालिक बच्चियों को बरामद कर लिया है, जिन्हें नौकरी का झांसा देकर ले जाया गया था।

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की है। थाना बागबहार क्षेत्र की दो नाबालिक बच्चियां पिछले कुछ महीनों से लापता थीं। परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि कोई मनीराम नामक व्यक्ति उन्हें काम के बहाने कर्नाटक ले गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि : हमने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की खोजबीन शुरू की थी, जिसमें हमें बड़ी सफलता मिली है। अब तक 24 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया जा चुका है, जिनमें से 10 बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किया गया। इस मिशन में हमारी टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई है।

शशिमोहन सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर)

इस मिशन में थाना बागबहार की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफलता के लिए टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।

फिलहाल, आरोपी मनीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी बच्चियां पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी गुमशुदा बच्चों की तलाश जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button