जशपुर

“ऑपरेशन शंखनाद”: 20 गौवंशो की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार….


जशपुर पुलिस का महाअभियान “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तुमला क्षेत्र में 20 गौ-वंश को ओडिशा तस्करी से बचाया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी फकीर विशाल (58 वर्ष), ग्राम गंझियाडीह, थाना तुमला का निवासी है। आरोपी पैदल ही गौ-वंश को ओडिशा के सीकाजोर मवेशी बाजार ले जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो पुलिस को सूचना दी। एसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और गौ-वंश को सुरक्षित किया।

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

जशपुर पुलिस ने इस वर्ष अब तक 680 गौ-वंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए गए 34 वाहनों को जब्त किया है, जिनमें से 16 को राजसात कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से तस्करी की सूचना देने की अपील की है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक कोमल नेताम और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। जशपुर पुलिस सीमावर्ती इलाकों में तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

Related Articles

Back to top button