जशपुर

“ऑपरेशन शंखनाद”: पुलिस का गौ-तस्कर पर प्रहार, 10 गौवंश कराए गए मुक्त….


जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत पूरे वर्षभर गौ-तस्करों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और उन्हें बड़े आर्थिक नुकसान पहुंचाया। आज भी फरसाबहार क्षेत्र से 10 गौ-वंश को तस्करी से मुक्त कराया गया।


पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत इस साल 61 मामलों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 704 गौ-वंश को तस्करों के चंगुल से बचाया गया। गौ-तस्करी में प्रयुक्त 35 वाहन, जिनकी कुल कीमत 3.5 करोड़ रुपये है, जप्त किए गए। इनमें से 16 वाहनों को राजसात किया जा चुका है।

आज की कार्रवाई में फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत के नेतृत्व में पुलिस ने अम्बाकछार इलाके में घेराबंदी कर 10 गौ-वंश को तस्करी से बचाया। तस्करी करते पप्पू यादव और प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम और कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर ने कहा कि :
“ऑपरेशन शंखनाद के माध्यम से हमने गौ-तस्करी के नेटवर्क को बुरी तरह ध्वस्त किया है। हमारा उद्देश्य है कि तस्कर इस अवैध धंधे को छोड़कर सामाजिक जीवन की ओर लौटें।”


जशपुर पुलिस की सख्ती से गौ-तस्करों में खौफ है, और अब वे वाहन के बजाय पैदल तस्करी का सहारा ले रहे हैं। पुलिस की निरंतर कार्रवाई इस नेक्सस को पूरी तरह खत्म करने के लिए जारी है।

Related Articles

Back to top button