देश
अडानी मुद्दे पर मार्च निकाल रहे विपक्षी दलों को रोका गया….संसद में फिर हुआ घमासान
नई दिल्ली – अडानी मुद्दे पर संसद से लेकर सड़क तक विपक्षी दलों का हंगामा देखने को मिल रहा है। कई विपक्षी दलों ने बुधवार को संसद भवन से लेकर ईडी दफ्तर तक मार्च निकालने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें पहले ही रोक दिया गया। इस दौरान विपक्षी नेताओंं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। टीएमसी और एनसीपी ने इस मार्च से किनारा किया है। इसको लेकर संसद में हंगामा भी हुआ। हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित की गई है।
उधर, ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले ही विपक्षी दलों को रोक दिया गया। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि हम फिर मामले को सदन में उठाएंगे। इसके बाद विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल ईडी अधिकारियों से मुलाकात करेगा। हम एक-एक कर ईडी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।