पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन..
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेंद्र गोले) : लाईफ केयर हॉस्पिटल तोरवा के तत्वावधान मे पुलिस विभाग और उनके परिवार के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने पुलिस कर्मी ओर उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह दि।
पुलिस लाइन स्थिति पुलिस स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए लाईफ केयर हॉस्पिटल तोरवा के डक्टरों की टीम को आमंत्रित किया गया था। जिनमें छाती रोग,न्यूरोलॉजी,हदय रोग,गेस्टोलाजी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डक्टरों ने पुलिस महकमे और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परिक्षण किया.
बीमारियों की जांच करने यहां मशीने उपलब्ध कराया. बीमारी से बचाव के लिए उचित सलाह देकर डाक्टरों ने दवाइयां लेने कहा। शिविर में उपस्थित अधिकारी जवानों का निशुल्क ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, हाइट, वेट, तथा डक्टरों के परामर्श पर ईसीजी भी किया गया।
चेतना अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर में उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता केरकेट्टा की मौजूदगी में सभी जवानों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक और वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉ आर के कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर तो हर जगह आयोजित होते हैं लेकिन यह स्वास्थ्य शिविर मुख्य रूप से पुलिस कर्मियों के लिए लगाया है। क्योंकि व्यस्तता के चलते ये अपने परिजनों को समय नहीं दे सकते.
इस प्रकार के मेडीकल कैम्प के आयोजन से पुलिस परिवार को समय रहते बीमारियों से बचाव की सलाह दी है. उन्होंने ने बताया कि लाइफ केयर अस्पताल के विशेषज्ञों के द्वारा सभी पुलिस कर्मी और उनके परिजनों को बेहतर इलाज का परामर्श दिया गया.
इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में इस तरह के स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए, साथ ही स्वास्थ्य शिविर में जिन पुलिसकर्मी को जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी का पता चलता है तो उसके बेहतर इलाज के लिए विभाग त्वरित मदद कर सकता है।