बिलासपुर

अभिषेक नगर स्थित ओम्कारेश्वर शिव मंदिर में 5 दिवसीय शिव पुराण का आयोजन….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – सावन के महीने में शिव पुराण को पढ़ना और सुनना बहुत ही पुण्यदाई होता है. इन्हीं की कथाओं में शिव पुराण के महत्व का वर्णन भी मिलता है.शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है. जिसमें भगवान की लीला, कथा और उनकी पूजा विधि के साथ-साथ शिवलिंग की उत्पत्ति और शिव भक्ति से जुड़ी कथाएं हैं. इसी कड़ी में मंगला के अभिषेक नगर स्थित ओम्कारेश्वर शिव मंदिर में भी शुक्रवार से महिला समिति के द्वारा 5 दिवसीय शिव पुराण का आयोजन कराया जा रहा है।

शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत हुई। कालोनी की महिलाओं के द्वारा मंदिर परिषर से कलश यात्रा निकाला गया। जिसके बाद मंदिर में आचार्य जितेंद्र तिवारी के द्वारा विधिविधान से जजमानो को पूजा अर्चना कराया गया। वही इस दौरान भोज का भी वितरण उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया गया। वही शाम 4 बजे 7 बजे तक आने वाले 5 दिनों तक शिव पुराण की कथा का वाचन आचार्य जितेंद्र तिवारी के द्वारा किया जाएगा। आयोजन के पहले दिन कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिषर में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button