वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता लाने, नेचर ट्रेकिंग का किया गया आयोजन…..
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – वनों एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में नेचर ट्रेकिंग का आयोजन किया गया जिसमें डी.वी. विप्र महाविद्यालय के 38 प्रतिभागी, गुरु घासीदास विद्यालय के 18 प्रतिभागी, विवेकानंद जोगलेकर पर्यावरण एवं शिक्षा विद, पी.व्ही. नरसिम्हन मोहन राव मुख्य प्रधान एवं संरक्षक वरुण प्राणियों अटल नगर रायपुर, अरुण पांडे अपर मुख्य प्रधान वन संरक्षक अटल नगर रायपुर, एसपी तिवारी सेवानिवृत्त प्रधान प्रमुख वन संरक्षक, एस जगदीशन मुख्य वन संरक्षक वन जीवन एवं क्षेत्रीय निर्देशक अचानकमार टाइगर रिजर्व, सत्यदेव शर्मा उप निरीक्षक अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी, नरेंद्र विष्णु देवराज नारे संचालक अचानकमार टाइगर रिजर्व बायोस्फीयर रिजर्व, दिनेश कुमार पटेल वन मंडल अधिकारी मरवाही, गणेश यू आर वन मंडल अधिकारी मुंगेली सहायक संचालक एवं बफर समस्त वन परीक्षेत्र अधिकारी अचानकमार टाइगर रिजर्व समस्त क्षेत्र में कार्यरत पैदल गार्ड एवं एसटीपीएफ उपस्थित रहे।