बिलासपुर

तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति समाज में आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, सोमवार को कलेक्टर से मिलेंगे समाज के लोग

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – तखतपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के खिलाफ अनुसूचित जाति समाज के आक्रोशित होने की खबर आ रही है। यहां मिली जानकारी के अनुसार इस समाज के लोगों का आरोप है कि 31 दिसंबर को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के काठा कोनी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान क्षेत्र की विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के द्वारा अनुसूचित जाति के सामाजिक लोगों के साथ अपशब्दों कहने के साथ ही दुर्व्यवहार किया गया है।

उनकी शिकायत यह भी है कि क्षेत्रीय विधायक बार-बार इस समाज का वोट मुझे नहीं मिला है इसलिए मैं इनका कोई काम नहीं करूंगी, ऐसा कहा करती हैं। इसके अलावा भी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ बहुत सी शिकायतों का जिक्र किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि क्योंकि उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है इसलिए उन्हें झूठे मुकदमे में मामले में फंसाया जा सकता है।अनुसूचित जाति वर्ग के इन शिकायत कर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक से सुरक्षा की मांग की है। जानकारी मिली है कि इस समाज के लोग कल इस संबंध में जिला कलेक्टर बिलासपुर से बैठकर न्याय की गुहार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button