देश

ओवैसी ने दी सलाह मस्जिदों और दरगाहों में रिजाल्यूशन कैमरे लगाएं

(शशि कोन्हेर) : ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन के सुप्रीमो श्री ओबेदुल्ला ओवैसी ने कहा है कि पत्थरबाजों को पकड़ने और उनकी पहचान करने के लिए सभी मस्जिदों और दरगाह पर रिजाल्यूशन कैमरे लगाए जाने चाहिए। ताकि दुनिया को पता लग सके कि पत्थर किसने फेंका। श्री ओवैसी की टिप्पणी हाल ही में देश के विभिन्न स्थानों पर सांप्रदायिक हिंसा होने के बाद आई है। इसमें ओवैसी ने कहा है कि… मैं आप सबको बता चाहूंगा कि भविष्य में जब भी किसी भी मजहब का कोई जुलूस निकले। फिर चाहे वह जुलूस मिलाद का हो, रामनवमी का हो, हनुमान जयंती का हो अथवा गणेश का। मेरी आप सभी से गुजारिश है कि ऐसे जुलूस निकलने से पहले ही सभी मस्जिदों और दरगाह ऊपर रेजाल्यूशन कैमरे जरूर लगा लें। श्री ओवैसी ने यह भी कहा कि जब भी ऐसे जुलूस आए उसे फेसबुक पर भी लाइव टेलीकास्ट कराइए। जिससे यह पता लग सकेगा कि पत्थर कौन लोग फेंक रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे कैमरे मंदिरों के ऊपर भी लगने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button