राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर ममता बनर्जी के इस बयान से ओवैसी को लगी मिर्ची…..
(शशि कोन्हेर) : एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर ममता बनर्जी का एक वीडिया शेयर किया, जिसमें वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में टिप्पणी करती नज़र आ रही हैं.
इस वीडियो में ममता बनर्जी ये कहती नज़र आ रही हैं कि आरएसएस पहले बुरी नहीं थी. वे आगे कहती हैं- मुझे नहीं लगता कि आरएसएस उतनी बुरी है. अब भी आरएसएस में कई अच्छे और सच्चे लोग हैं और वे बीजेपी को सपोर्ट नहीं करते. एक दिन वे भी अपनी चुप्पी तोड़ेंगे.
इस वीडियो को कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने भी शेयर किए हैं और ममता बनर्जी के बयान पर चुटकी ली है. ओवैसी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए टिप्पणी की है.
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा है- वर्ष 2003 में भी ममता बनर्जी ने आरएसएस को देशभक्त कहा था. बदले में आरएसएस ने उन्हें दुर्गा कहा था. आरएसएस हिंदू राष्ट्र चाहती है. आरएसएस का इतिहास मुसलमान विरोधी ‘हेट क्राइम’ से भरा है.