देश

ओवैसी ने कहा…मैं मरने से नहीं डरता मुझे नहीं चाहिए जेड सिक्योरिटी

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर दो शख्स ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। ओवैसी की गाड़ी में गोली के निशान भी देखे गए। अपने वाहन पर हमले पर एआइएमआइएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि मैं मौत से नहीं डरता। मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं इसे अस्वीकार करता हूं। मुझे ‘ए’ श्रेणी का नागरिक बना दो। मैं चुप नहीं रहूंगा। कृपया इस घटनाक्रम पर न्याय करें। उन आरोपियों को यूएपीए के साथ चार्ज किया जाए। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि नफरत और कट्टरता को खत्म की जाए।

शुक्रवार को ओवैसी ने बताया कि स्पीकर ने कल मुझे फोन किया और मेरा हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मैं आज स्पीकर से बात करूंगा।

वहीं, ओवैसी की कार पर हुई फायरिंग की घटना पर 7 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में विस्तृत तरीके से जवाब देंगे।

इस बीच, केंद्र सरकार ने ओवैसी की सुरक्षा की समीक्षा की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

इसके पहले एआइएमआइएम प्रमुख ने बताया कि उनके साथ ये सब कुछ एक साजिश के साथ किया गया है। इस साथ ही उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए चुनाव आयोग से मांग की है। उधर, ओवैसी पर हमले की निंदा करते हुए एआइएमआइएम समर्थकों ने बड़ी संख्या में आज चारमीनार पर विरोध प्रदर्शन किया।

दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि ओवैसी के काफिले पर फायरिंग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button