बिलासपुर

सड़क हादसे में नर्स की दर्दनाक मौत, घटना का CCTV वीडियो आया सामने….

बिलासपुर – एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अपोलो अस्पताल में पदस्थ नर्स मीना भारद्वाज की बजरंग चौक, राजकिशोर नगर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपने परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर अस्पताल जा रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से एक कार और एक बाइक आ रही थी, जिससे अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। दुर्भाग्यवश, मीना भारद्वाज गिरते ही पास से गुजर रहे चार पहिया वाहन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर वाहन चालक की पहचान करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button