देश

दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान की बदमाशी पर भारत ने दावे के साथ कहा जम्मू कश्मीर हमेशा से भारत का “था” “है” और “रहेगा”

(शशि कोन्हेर) : जिनेवा – संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने एक बार फिर से भारत पर झूठे आरोप मढ़ने की कोशिश की थी. उनके आरोपों पर भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. हिना रब्बानी के आरोपों का जवाब देते हुए जिनेवा में भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी ने पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला देश बताया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रहा है. पुजानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे.


सीमा पुजानी ने कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस प्रतिष्ठित मंच का दुरुपयोग किया है. मानवाधिकारों पर पाकिस्तान की बातें मजाक हैं. पाकिस्तान में आवाज उठाने वाले गायब हो जाते हैं.” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के अपने जांच आयोग को पिछले एक दशक में गुमशुदगी की 8,463 शिकायतें मिली हैं.”

पुजानी ने कहा, “भारत के साथ पाकिस्तान का जुनून देखिए. एक तरह उसकी जनसंख्या अपने जीवन, आजीविका और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन दूसरी ओर ये देश भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैला रहा है. ये पाकिस्तान की गलत प्राथमिकताओं का संकेत है. मैं इसके नेतृत्व और अधिकारियों को सलाह दूंगी कि वे अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करे और काम करने पर केंद्रित करें.”

सीमा पुजानी ने कहा, “हम तुर्की द्वारा भारत के आंतरिक मामले पर की गई टिप्पणियों पर खेद जताते हैं. साथ ही तुर्की को सलाह देते हैं कि वह हमारे आंतरिक मामलों पर अवांछित टिप्पणी करने से परहेज करे.’ उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​ओआईसी के बयान का संबंध है, हम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनुचित संदर्भों को खारिज करते हैं. तथ्य यह है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे क्षेत्र भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button