पाकिस्तान को मिला कार्यवाहक प्रधानमंत्री….चुनाव तक बलूचिस्तानी नेता काकर संभालेंगे कुर्सी
(शशि कोन्हेर) : बलूचिस्तान अवामी पार्टी के सीनेटर अनवर उल हक काकर को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को कहा यह जानकारी दी। यह बहुप्रतीक्षित घोषणा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज के बीच आज एक बैठक के बाद हुई है। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में इस प्रतिष्ठित पद के लिए काकर के नाम पर सहमति बनी।
पीएमओ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम शहबाज और रियाज ने काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी को सलाह भेजी है। इससे पहले पीएम शहबाज से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास के बाहर मीडिया से बातचीत में रियाज ने इसकी पुष्टि की।
रियाज ने कहा, “हमने पहले तय किया था कि कार्यवाहक पीएम एक छोटे प्रांत से कोई होना चाहिए। हम इस बात पर आम सहमति पर पहुंचे कि अनवारुल हक काकर कार्यवाहक पीएम होंगे।” उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”मैंने यह नाम दिया था और प्रधानमंत्री ने इस नाम पर सहमति दे दी है… मैंने और प्रधानमंत्री ने समरी पर हस्ताक्षर किए हैं।” उन्होंने कहा कि काकर कल (रविवार) अंतरिम व्यवस्था के प्रमुख के रूप में शपथ लेंगे। रियाज ने कहा कि आज पीएम शहबाज के साथ उनकी बैठक में कार्यवाहक कैबिनेट पर चर्चा नहीं हुई।
नेशनल असेंबली के नौ अगस्त को भंग होने के बाद शरीफ और रियाज ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर शुरू किया था। शरीफ और रियाज को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की सलाह पर नेशनल असेंबली को नौ अगस्त को भंग कर दिया था। राष्ट्रपति ने कहा कि अनुच्छेद 224 ए के तहत शरीफ और रियाज को नेशनल असेंबली भंग किए जाने के तीन दिन के भीतर अंतरिम प्रधानमंत्री के पद पर किसी नेता का नाम प्रस्तावित करना है।