खेल

पाकिस्तान ने ICC के सामने रखी नई शर्त, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलना चाहता मैच

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले को वनडे विश्व कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलने को लेकर अपनी आशंकाओं से अवगत करा दिया है।

पाकिस्तान अपने मैच कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलना चाहता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच नहीं खेलना चाहता।

गौरतलब है कि आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और आईसीसी महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस हाल ही में पीसीबी अधिकारियों से यह आश्वासन लेने पाकिस्तान आए थे कि वे वनडे विश्व कप में अपने मैच तटस्थ स्थान पर कराने की मांग नहीं करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह की अगुआई वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर एशिया कप के मैचों की मेजबानी की पाकिस्तान की मांग ठुकराने जा रहा है।

नॉकआउट या फाइनल ही अहमदाबाद में खेलना चाहता है पाकिस्तान

पीसीबी सूत्रों के अनुसार,‘‘ नजम सेठी ने बार्कले और अलार्डिस को सूचित कर दिया है कि पाकिस्तान अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहता जब तक कि यह नॉकआउट या फाइनल जैसा मैच ना हो।

उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया है कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत जाकर विश्व कप खेलने की अनुमति देती है तो पाकिस्तान के मैच चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में कराए जाएं।’’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button