खेल

एशिया कप पर नया पेंच फंसाने की तैयारी में पाकिस्तान! चार से ज्यादा मैचों की मेजबानी के लिए

(शशि कोन्हेर) : इस साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारत-पाकिस्तान में जबरदस्त तकरार चल रही है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारत की आपत्ति के बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की घोषणा की गई।

इसके तहत पाकिस्तान को चार मैचों की मेजबानी मिली, लेकिन अब खबर है कि पाकिस्तान इसको लेकर आपत्ति जताएगा और चार से अधिक मैच की मांग करेगा।

ACC की बैठक में पीसीबी उठाएगी मुद्दा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग होनी है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अधिक मैचों के आयोजन की मांग करेगा। इस मीटिंग में बीसीसीआई के अधिकारियों के भी शामिल होने की जानकारी है।

अभी तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर ऐतराज जता रहा पाकिस्तान अब एशिया कप को लेकर भी बवाल खड़ा करने की कोशिश में है।

4 मैच पाकिस्तान और 9 श्रीलंका को मिले हैं
बता दें कि ACC ने पिछले महीने यह घोषणा कर दी थी एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा। पाकिस्तान को चार मैचों की मेजबानी मिली थी, जबकि 9 मैच श्रीलंका में होंगे। भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और तब एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड तरीके से आयोजित कराने का ऐलान किया था।

आपको बता दें कि अभी तक एशिया कप का शेड्यूल सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन शेड्यूल जारी होने से पहले पाकिस्तान की कोशिश है कि 4 से अधिक मैचों की मेजबानी हासिल की जा सके। इसके लिए पाकिस्तान ने श्रीलंका में मानसून के मौसम की दुहाई दी है। पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष जका अशरफ एशिया कप के शेड्यूल पर आपत्ति जता रहे हैं। जका अशरफ तारीखों की घोषणा के वक्त प्रभारी नहीं थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button